आप से भी खूबसूरत आप के अंदाज़ हैं

मैं बहुत ईमानदार हूँ
बल्कि मुझे पता लगा है कि मैं और सिर्फ मैं ही ईमानदार हूँ

इस ईमानदारी को मेन्टेन करने के लिए बहुत ज़रूरी है
कि आस पास वाले सारे बेईमान लगें

तुम्हारे पास अगर नहीं है ढोल ईमानदारी का ,
तो तुम कैसे ईमानदार हो सकते हो।

आइये कदरदान -

मैं ईमानदारी की वो आतिश करूंगा
कि शोर से आपके कान सुन्न हो जायेंगे
वो नक्कारखाना बनाऊंगा
कि तूती की बोलती बंद हो जायेगी सारी
आँखें चौंधिया जाएंगी,
फिर देखो कैसे दिखती है औरों की ईमानदारी

बड़े आये मुंह चुप्पे ईमानदार कहीं के।
ईमानदारी अगर फोटोजेनिक न हुई तो क्या हुई
मैं इस ईमानदारी में तरह तरह के रंग भरूँगा
फिर एन्लार्ज कराऊंगा
और हर घर में टंगवाऊंगा

तो साहिबान, देखिये ये है ईमानदारी परफेक्ट
विथ टोटल साउंड एंड लाइट इफ़ेक्ट !!

मानो मेरी बात

मुझे समझ में ही नहीं आता कि कोई भी कैसे हो सकता है मुझसे असहमत
मैंने तो खुद की जांच कर ली है, कहीं नहीं है कोई दिक्कत

सुन लो, मैंने तो सीखी ही नहीं बेईमानी
इसलिए अगर कुछ हो जाता है तो यह है ज़रूर मेरे
नौसिखियेपन की कारस्तानी

मैं आईना लेकर चलता हूँ, यह आपको बताता हूँ
परोपकारी हूँ, इसलिए सिर्फ दूसरों को दिखाता हूँ

इसीलिए अपनी तरफ करने का वक़्त नहीं है।
कौन कह पाएगा कि ये बंदा बेईमानों के लिए सख़्त नहीं है

मैं अपने बेईमानों का समय और काल अनुसार चुनाव करता हूँ
उनके सहारे खड़ा होने के लिए, उनके कन्धों का सहारा लेते हुए दूसरों को बेईमान बताऊंगा
जब यह कन्धा ढीला पड़ेगा तो उम्मीद है दूसरा कन्धा आएगा,

फिर बारी आएगी पहले वाले बेईमान की
दूसरों की बारी-बारी से बेईमानी तौलने में व्यस्त रहूँगा
इस तरह सबको अपनी ईमानदारी से त्रस्त करूँगा

मैं इतिहास पढ़ाऊंगा, पर भूगोल के नंबर काटूंगा
हरि भजन को जाऊंगा, कपास ओट कर लौटूंगा

मैं अपनी ईमानदारी से सबकी नाक में दम कर दूंगा मैं ईमानदारी की फ्रैंचाइज़ी बाटूंगा,
आइये और गर्व महसूस कीजिये कि आप कतार में हैं

मैं ईमानदारी का ऐसा राहु बन जाऊंगा
कि सूरज को ही खा जाऊंगा

जाइयेगा मत, मेरे क्यूट से स्वविज्ञापित प्रलाप को रखियेगा याद
और जा चुके हों तो, चलिए फिर मिलते हैं ईमानदारी के इस शो में एक छोटे से ब्रेक के बाद

इंद्र अवस्थी