सामग्री:
मैदा - एक कप
देशी घी - दो बड़े चम्मच
दूध - एक लीटर
ड्राई फ्रूट्स - दो चम्मच कटे हुए
चीनी - आधा कप
पिसी इलायची - चार
तलने के लिए देशी घी या रिफाइंड
विधि --
मैदे में देशी घी का मोयन डालकर अच्छे से मिला लें और मैदे को मुट्ठी में बाँध कर देख लें कि आपका मोयन सही है या नहीं। अगर मुट्ठी में बंध जाता है तो सही है, नहीं तो थोड़ा सा घी और मिला दीजिए। मैदे को पानी से सख्त गूँथ ले। पेड़े बनाए। फिर पूड़ी की तरह पतली बेलकर पतली-पतली लंबी-लंबी आधा सेंटीमीटर से दो सेंटीमीटर के आकार में काट कर घी या रिफाइंड में तलें। दूध को गाढ़ा करने के लिए गैस पर रख दें। जब आधा हो जाए तो चीनी मिला दें।
जब सर्व करना हो तो खरिका को एक बर्तन में रख कर ऊपर से गाढ़ा दूध डालें इसके ऊपर इलायची से गार्निश करें।
- प्रियंका शुक्ला, पुरी, ओड़िशा
निमोना
हरा चना या मटर - एक कटोरी,
लहसुन अदरक का पेस्ट - एक चम्मच,
जीरा - एक चम्मच,
हल्दी - एक चम्मच
पीसी धनिया - एक बड़ा चम्मच,
पिसी लाल मिर्च - स्वादानुसार,
नमक - स्वादानुसार,
हींग - एक चुटकी,
गरम मसाला - एक छोटा चम्मच
वि धिः चने या मटर को बारीक पीस लें। तेल गरम कर उसमें हींग, जीरा डालें। जब जीरा तड़कने लगे तो उसमें पिसे चनों को लाल भून लें। अब इसे अलग निकाल लें। फिर से कढ़ाही में तेल डाले। उसमें अदरक-लहसन का पेस्ट डालकर भूनें, फिर सारे मसाले डालकर और अच्छे से भूनें। जब मसाले तेल छोड़ दें तो उसमे भुना हुआ चना डाल कर अच्छे से मिक्स करते हुए भूनें। पानी डालकर पकने दें। जब तेल ऊपर आ जाए तो गरम मसाला मिलाएं। कटे हरे धनिये से सजाएँ और फिर परोसें।
निमोना हरी मटर का भी बन सकता है। ग्रेवी में चाहें तो कटा टमाटर या प्यूरी भी डाल सकते हैं।
सब आपके स्वाद पर निर्भर करता है।
नोट : आखिर में ऊपर से शुद्ध देशी घी डालने से इसका स्वाद और बढ़ जायेगा।
अदरक- लहसन के पेस्ट के साथ प्याज पीस कर भी भून सकते हैं, इससे स्वाद में थोड़ा मिठास आ जाएगा पर सोंधापन कम हो जाता है। यदि आप प्याज और लहसन नहीं खाते हैं, तो इन दोनों के बगैर भी निमोना बनाया जा सकता है। बस, बाकी सारी प्रक्रिया यथावत रहेगी।