प्रोजेक्ट सोलर स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन

अशोक शंकर त्रिपाठी, ठाणे

राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान करने की भावना मेरे मन में सदैव बनी रहती है, पर कैसे योगदान करूँ यह नहीं समझ पाता। एक दिन गंभीर विचार करने पर मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि यदि अपनी मातृभूमि के विकास के लिए मैं कोई कार्य कर सकूँ तो यह अप्रत्यक्ष रूप से राष्ट्र निर्माण के लिए ही मेरा योगदान रहेगा।

अब प्रश्न यह था कि कौन सा कार्य किया जाए जो मेरे अपने पैतृक गाँव राजापुर गढ़ेवा, जनपद उन्नाव, यूपी में सबके लिए हितकर हो और उसका प्रभाव भी दीर्घ काल के लिए रहे। पहले मैंने गाँव की ग्राम समाज की भूमि पर एक बाड़ा बनवाने के विषय में सोचा जिसमें गाँव के निराश्रित पशुओं के लिए एक आश्रय स्थल बनवाया जा सके और उसमें गाँव के लंपट, निकम्मे, और निठल्ले बैठे लोगों को (जो किसी कुएं कि जगत पर या किसी पेड़ के नीचे बैठ कर ताश खेलते रहते हैं) इस कार्य में लगाया जा सके। इस कार्य में पशु धन के उपयोग जैसे कोल्हू लगाकर तथा पशुओं के गोबर, मल मूत्र आदि का जैविक खेती में उपयोग करके कुछ नियमित आय भी हो सकती है और इस वर्ग के लोगों की जीविकोपार्जन का एक नियमित साधन उपलब्ध हो सकता है जिसे इस परियोजना में सम्मिलित लोगों के मध्य बाँटा जा सके। इस विषय पर मैंने कुछ लोगों से विचार विमर्श किया, पर इस कार्य को संपादित करने में होने वाली अनेक जटिलताओं को देखते हुए इसे अस्थायी रूप से स्थगित करना पड़ा।

परियोजना का चयन: चूंकि अपने विचारों को अपने भ्राताश्री (निर्मल शंकर त्रिपाठी) से साझा करता था, अतः उन्होंने उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना के विषय में बताया और समाचार पत्र में प्रकाशित उत्तर प्रदेश सरकार के विज्ञापन की फोटो मुझे भेजी, जिसे पढ़ने के पश्चात मैंने उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना की वेबसाईट / पोर्टल में जाकर देखा कि इसमें उल्लिखित था कि “आप अपने पूर्वजों की स्मृति में करें अंशदान और उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं में बने भागीदार – एक कदम विकास की ओर” ये पंक्तियाँ मुझे अत्यंत प्रेरणादायी लगीं। उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग की योजनाओं का अध्ययन करने तथा अपने बड़े भाइयों (निर्मल शंकर त्रिपाठी, अंजनी शंकर त्रिपाठी एवं जटा शंकर त्रिपाठी) से विचार विमर्ष करने के पश्चात मैंने अपने पैतृक गाँव राजापुर गढ़ेवा में 20 सोलर स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन करवाने का निर्णय लिया, जिससे कि गाँव के सभी लोगों का भला हो और सर्वजन हिताय का कार्य किया जा सके।

परियोजना का पंजीकरण, प्रमुख कार्य (माइलस्टोन) उपलब्धियां एवं कार्यान्वयन: उपरोक्त निर्णय के पश्चात मैंने उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना, पंचायती राज विभाग की वेबसाईट / पोर्टल में आनलाइन फॉर्म भरकर परियोजना के पंजीकरण की प्रक्रिया 8 सितंबर 2024 को पूर्ण की। तत्पश्चात मैंने पंचायती राज निदेशालय, लखनऊ के अधिकारियों, उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग जनपद उन्नाव के अधिकारियों के साथ सम्पर्क, परामर्श, विचार विमर्श एवं शीघ्र कार्य की पूर्णता के लिए निरन्तर फॉलोअप करने का कार्य प्रारंभ किया। इस परियोजना के प्रारंभ से लेकर समापन तक लगभग 6 माह का समय लगा, प्रमुख कार्यों (माइलस्टोन) के पूर्ण होने की सूची क्रमशः निम्नवत है –

1) परियोजना प्रस्ताव का पंजीकरण
2) परियोजना प्रस्ताव का पंचायतीराज निदेशालय, लखनऊ द्वारा अनुमोदन एवं उनके द्वारा संबंधित विभागों को सूचना
3) जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा यूपी नेडा (उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण) उन्नाव को सूचना तथा परियोजना से संबंधित बीजक की मांग
4) यूपी नेडा द्वारा परियोजना का जिला पंचायत राज अधिकारी तथा सम्बन्धित विभागों को बीजक (quotation) उपलब्ध / प्रस्तुत करना
5) जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा पंचायतीराज निदेशालय, लखनऊ तथा संबन्धित विभागों को दानकर्ता द्वारा सोलर स्ट्रीट लाइट के अधिष्ठापन हेतु स्थलों का चयन, नक्सा / डिजाइन प्राप्ति की सूचना तथा उसे आगे की कार्यवाही के लिए अग्रेषित करना
6) पंचायतीराज निदेशालय, लखनऊ से अपने अंशदान (60%) राशि का भुगतान करने हेतु खातों का विवरण प्राप्त कर दानकर्ता द्वारा अंशदान रुपये 2,53,932 का भुगतान करना
7) निदेशक, पंचायतीराज निदेशालय, लखनऊ द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी, उन्नाव तथा संबन्धित विभागों को दानकर्ता से अंशदान प्राप्ति कि सूचना तथा सोलर स्ट्रीट लाइट के अधिष्ठापन का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश
8) जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा यूपी नेडा को उनके खातों का विवरण प्राप्त करने हेतु, बीजक प्रेषित करने तथा सोलर स्ट्रीट लाइट के अधिष्ठापन का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश
9) निदेशक, पंचायतीराज निदेशालय, लखनऊ द्वारा यूपी नेडा को 85% धनराशि रुपये 3,59,737 का अग्रिम भुगतान, (बकाया राशि रुपये 63,483 सोलर स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन पूर्ण होने के पश्चात देय)
10) निदेशक, पंचायतीराज निदेशालय, लखनऊ द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी, उन्नाव तथा संबन्धित विभागों को यूपी नेडा को किये गए भुगतान की सूचना तथा सोलर स्ट्रीट लाइट के अधिष्ठापन का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश
11) ग्राम राजापुर गढ़ेवा में यूपी नेडा के ठेकेदार द्वारा 20 सोलर स्ट्रीट लाइट के अधिष्ठापन कार्य का प्रारंभ एवं समापन

परियोजना के लिए सहयोग: जैसा कि मैंने प्रारंभ में ही उल्लेख किया है कि इस परियोजना को प्रारंभ करने के लिए सबसे पहले मेरे अग्रज निर्मल शंकर त्रिपाठी से यूपी मातृभूमि योजना के अंतर्गत कार्य करने की प्रेरणा मिली एवं समय – समय पर (आवश्यकतानुसार) उनसे विचार विमर्ष किया।

आदरणीय अग्रज प्रभा शंकर त्रिपाठी की छत्र छाया में तथा अन्य भ्राताओं के अथक परिश्रम से ही अपने गांव राजापुर गढ़ेवा में 20 सोलर स्ट्रीट लाइट के अधिष्ठापन का कार्य सम्पन्न हुआ। समय – समय पर गाँव जाना, वहाँ के लोगों से विचार विमर्ष करना, सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाने के स्थलों का चयन / चिह्नित करना जिससे कि गाँव कि सारी गलियाँ / नुक्कड़ आदि का समावेश हो जाए; जिला पंचायती राज उन्नाव तथा यूपी नेडा उन्नाव विकास भवन के कार्यालय में भ्रमण करना, संबंधित अधिकारियों से वार्ता करना, यूपी नेडा के ठेकेदार से संपर्क कर उनकी टीम को भूमिगत सहायता पहुंचाना तथा गाँव में रुककर 20 सोलर स्ट्रीट लाइट के अधिष्ठापन के कार्य की निगरानी करने से लेकर कार्य सम्पन्न करवाने तक इन लोगों का बहुमूल्य योगदान रहा, बिना इन लोगों के अथक प्रयासों से यह कार्य पूर्ण नहीं हो सकता था। साथ ही गाँव के लोगों के मध्य उनको इस परियोजना के लाभ के विषय में बताना तथा उन सब लोगों को संतुष्ट करने का कार्य भी इन लोगों ने अत्यन्त सूझ बुझ से निपटाया।

इस परियोजना की सबसे अच्छी बात यह रही कि सम्पूर्ण कार्य सरकारी प्रक्रिया के अंतर्गत सम्पन्न हुआ और गाँव के लोगों को एक गुणवत्तापूर्ण प्रोडक्ट मिला। अपना सम्पूर्ण गाँव आज सोलर स्ट्रीट लाइट की रोशनी से जगमगा रहा है और इसका लाभ पूरे गाँव को मिल रहा है, जोकि अगले पाँच वर्षों तक निरन्तर बना रहेगा क्योंकि सोलर स्ट्रीट लाइट के पाँच वर्षों तक रख रखाव का उत्तरदायित्व यूपी नेडा का रहेगा, जिसे पाँच वर्ष पूर्ण होने पर पुनः नवीकरण किया जाएगा जिससे यह सुविधा निरन्तर बनी रहे।

परियोजना से संबंधित कुछ फोटो संलग्न हैं।

Author