देशी मुहावरे

आँख का तारा, आँख की पुतली

घर घाट एक करना

पासा पलटना

दीवारों के कान होना

टाँग अड़ाना

जख्मों पर नमक छिड़कना

दिल बाग-बाग होना

मन खट्टा होना

खून के आँसू रुलाना

गागर में सागर भरना

अर्थात

अर्थात

अर्थात

अर्थात

अर्थात

अर्थात

अर्थात

अर्थात

अर्थात

अर्थात

बहुत प्यारा होना

कठिन परिश्रम करना

स्थिति उलट जाना

किसी गोपनीय बात के प्रकट हो जाने का खतरा

अड़चन डालना

दुःखी या परेशान को और परेशान करना

अत्यधिक हर्ष होना

मन में वैराग पैदा होना

बहुत सताना या परेशान करना

थोड़े में बहुत कहना

हिंगलिश

- भारती शुक्ला, पुणे

आप जिन शब्दों को हिन्दी भाषा में पूर्ण रूप से अपना चुके हैं उनके कुछ हिन्दी अर्थ भी हैं .. अतः आपके सामने कुछ ऐसे ही शब्दों को प्रस्तुत किया जा रहा है :-

Travel ……………………………………………………… देशाटन
Wine ………………………………………………………… मदिरा
Smoking ………………………………………………….. धूम्रपान
Cultural ……………………………………………… सांस्कृतिक
Dependent …………………………………………….. पराधीन
Globalization ……………………………………… वैश्वीकरण
Cottage Industry ……………………………… कुटीर उ‌द्योग
Art Gallery ………………………………………. कलावीथिका
Swimming Pool ……………………………………… तरणताल
Auditorium …………………………………. सभागार / सभागृह

New Project (35)

Author