Hindi Chutkule

पति और पत्नी खाना साथ में खाना खा रहे थे...

• पति- सुनो जरा...

• पत्नी- चुप रहो, खाते टाइम बात नहीं करते हैं।

• पति- ठीक है। पत्नी (खाने के बाद)- अब बोलो।

• पति- तुम्हारी प्लेट में कॉकरोच था, अब और बनो मैडम।

6357747
4065664

• पत्नी- ये रैगिंग किसे कहते हैं...?

• पति- ये जो तुम हर मैरिज एनिवर्सरी, करवाचौथ और जन्मदिन पर जबरदस्ती गिफ्ट मांगती हो ना, उसे ही अंग्रेजी में रैगिंग कहते हैं...!

• पुलिस- घर में मालिक होते हुए तूने चोरी कैसे की?

• चोर- साहिब आपकी नौकरी भी अच्छी है, सैलरी भी अच्छी है, फिर आप ये सब सीख कर क्या करोगे?

OEMBZK0
Top car motor show illustration. Rich people choosing automobile cartoon character, wealthy man buying expensive sport car

• सुरेश- भाई, गाड़ी जरा धीरे चलाना

• मुकेश- मैं गाड़ी धीरे नहीं चला सकता

• सुरेश- क्यूं ?

• मुकेश- क्योंकि,आज मेरा फास्ट है।

• मोनू के पापा मोनू से- तुम पढ़ाई में ध्यान क्यूं नहीं देते?

• मोनू- क्योंकि पढ़ाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है।

पहली वजह- डर

• दूसरी वजह- शौक और हम बिना वजह के शौक रखते नहीं और हम डरते किसी के बाप से नहीं।

Dad and daughter fond of reading
5005356

• बंता- डॉक्टर साहब, मैं हर रात सपना देखता हूं कि चूहे फुटबॉल खेल रहे हैं।

• डॉक्टर- यह कैप्सूल खा लो, ठीक हो जाओगे।

• बंता- मैं इसे कल खा सकता हूं दरअसल, आज फाइनल मैच है।

• टीचर- घर किसे कहते है?

•सोनू- जो घर हौसलों से बनाएं जाते हैं उसे हाउस कहते है जिन घरों में होम हवन होते हैं उसे होम कहते हैं। जिन घरों में हवा ज्यादा चलती है उन्हें हवेली कहते है। जिन घरों में दीवारों के कान होते हैं उसे मकान कहते है। जिन घरों के लोन की किश्त भरते भरते आदमी लेट हो जाता है उसे फ्लैट कहते हैं। जिन घरों में यह भी न पता हो की बगल में कौन रहता है उसे बंग्ला कहते है। सोनू को स्टूडेंट ऑफ द ईयर चुना गया है।

6384624
Man teaching maths lesson in class, boy answering at blackboard. Young man standing, student writing formula in mathematics class

• मास्टरजी- बताओ बच्चों, हर घर में शौचालय बनाने के क्या फायदे हैं?

• टीटू- मास्टर साहब, वातावरण शुद्ध रहता है...

• मास्टरजी - शाबाश... और दूसरा...

• टीटू- आगे नहीं सरकना पड़ता...

Author