हंसगुल्ले

smile

• रेलवे टी सी – बाबा कहा जाओगे
• साधु बाबा – जहाँ राम का जन्म हुआ था
• टी सी – टिकट दिखाओ ?
• साधु बाबा – नहीं है बच्चा
• टी सी – तो चलो
• साधु – कहाँ । ?
• टी सी – जहाँ कृष्ण का जन्म हुआ था

30

•एक बच्चा अपनी मां से मम्मी मुझे
कहानी सुनाओ न….

• मम्मी – बेटा मुझे तो कोई कहानी याद नहीं, अभी तुम्हारे पापा घर आयेंगे तब मैं
पू गी इतना लेट कैसे हुए, तब देखना वो
कितनी कहानियां सुनाते हैं…..

एक बार एक कंजूस लड़के को एक कंजूस
लड़की से प्यार हो जाता है।
• लड़की-जब पापा घर पर नहीं होंगे तो मैं
गली में सिक्का फेंकुंगी, आवाज सुन कर
तुम तुरंत अन्दर आ जाना।
लेकिन लड़का सिक्का फेंकने के एक घंटे
बाद आया।
• लड़की-इतनी देर क्यों लगा दी ?
• लड़का-वो मैं सिक्का ढूंढ रहा था।
• लड़की पागल वो तो धागा बांध कर
फेंका था, वापस खींच लिया। 

• महिला – भैया एयरपोर्ट जाने का कितना
किराया होगा …
• ऑटो वाला – 500 रु होगा मैडम …
• महिला – अगर मेरे पती भी साथ आये
तो कितना किराया लगेगा…
• ऑटो वाला – तब भी 500 रु होगा मैडम
• महिला – देखो मैने बोला था न कि
तुम्हारी कोई वेल्यु ही नहीं है

31
32

• पत्नी : – ज़रा चख कर बताईए आज
सब्ज़ी कैसी बनी है …??
• पति: – बहुत शानदार मज़ा आ गया …
• पत्नी: – पर आपके बेटे को तो अच्छी नहीं
लगी …
• पति : – अरे वो अभी नादान है शादी हो
जाने दो सब सीख जाएगा कि घर में शांति
बनाए रखने के लिए कब कहाँ पर क्या
बोलना होता है …..!!!!!

• पुराने छात्रों के मिलन समारोह में
अध्यापक ने सभी छात्रों से पूछा….
• इस College में आपका कोई कड़वा
अनुभव…..
• एक छात्र बोला मैं और मेरी WiFe इसी
College में मिले थे…..!!!!!

33

Author