हंसगुल्ले

पत्नी :– ये कौन सा कानून हैं कि तुम्हें मैं
ही खाना बना कर दूं!
पति :- ये तो पूरी दुनिया का कानून हैं
कि कैदी को खाना सरकार ही देती है।

एक आदमी ने अपनी बीवी को सुनामी
की लहरो में खो दिया……
एक दिन समुन्दर किनारे खड़ा था और
लहर उसके पैरो को छू रही थी….
अचानक वह बोल पड़ा :-देखो समुन्दर
भाई कितने भी पैर पकड़ो मैं अपनी बीवी
को वापिस लेने वाला नहीं हूँ तुम्हारी
गलती थी अब तुम ही निपटो….

ऑफिस में आई नई सेक्रेटरी ने अपने
बॉस से एक दिन पूछा :-
“सर, आपकी ‘बीवी’ मुझे इतनी शक
भरी नजरों से क्यों देखती है ??
बॉस ने ठंडी सांस ली और कहा :-
“क्योंकि तुमसे पहले वही मेरी सेक्रेटरी
थी !!”

एक पत्नी ने एम्बुलेंस बुलाने के लिए 108
पर कॉल किया..
ऑपरेटर :- आपको क्या समस्या है.?
पत्नी :- मेरे पैर की अंगुली कॉफी टेबल से
टकरा गयी है..!
ऑपरेटर : – हँसते हुए.. और इस के लिए
आप एम्बुलेंस बुलाना चाहती हैं..?
पत्नी :- नहीं.. एम्बुलेंस
तो मेरे पति के लिए है, उन्हें हंसना नहीं
चाहिए था।


जापान में दो भाई रहते थे। एक का नाम
“जो” था और दुसरे का नाम “वो” था।
एक रात “जो” को बाथरूम मे भूत दिखा।
“जो” डर गया और उसने “वो” को
आवाज लगाई..!!
“वो” दौड़ते हुए बाथरूम में आया और
भूत को देखते ही उसका हार्ट फेल हो
गया और “वो” मर गया ।
बस उसी दिन से कहावत हो गई कि
“जो” डर गया “वो” मर गया..!!

पत्नी: सुनो जी ये फोन काम नहीं कर रहा
है दूसरा ले लूँ?
पति: काम तो तुम भी नहीं करती हमने
कभी कुछ कहा!?