हंसगुल्ले

smile

• टीचर- अगर कोई स्कूल के सामने बम रख जाए। तो तुम क्या करोगे?

• छात्र- 1-2 घंटा देखंगे अगर कोई ले जाता है तो ठीक है, वरना स्टाफ रूम  में  रख  देंगे।

• पत्नी- मैंने जन्मदिन पर गिफ्ट में गहने मांगे और तुमने दिया खाली डिब्बा कितनी शर्म आई मुझे फ्रेंड्स के आगे

• रामू- शर्म ही तो औरतों का गहना है  पगली…

men and women

• गर्लफ्रेंड (नाराज होते हुए)- इतना लेट क्यों हो गए? मैं कबसे वेट कर रही हूं।

• बॉयफ्रेंड- बॉस ने रोक लिया था, उनके साथ डिनर कर रहा था।

• गर्लफ्रेंड- अच्छा क्या खाया?

• बॉयफ्रेंड- गालियां…

fight

पिंटू साइकिल से बाजार जा रहा था… एक विदेशी आदमी आया और उसने पिंटू को रोका !

• पिंटू- ऐसे आचनक से सामने आ गया, मरेगा क्या?

• विदेशी- मुझे ताज महल जाना है!

• पिंटू- तो जा ना. सबको बताता रहेगा तो  पहुंचेगा  कब?

cyc
emojie 1

• संता- अगर मुझे दूसरा दिमाग लगवाने की जरूरत पड़ी तो मैं तुम्हारा दिमाग लगवाना चाहूंगा।

• बंता- मतलब तुम मानते हो कि मेरे पास जीनियस का दिमाग है?

• संता- नहीं, मुझे ऐसा दिमाग चाहिए जो पहले कभी यूज न हुआ हो।

phone

मां- कल आधी रात को कमरे में आके बोली- बेटा तुझे पता है कि पेट्रोल सस्ता हो गया है?

• बेटा- हां मां फिर?

• मां- चुप चाप फोन बंद कर के सो जा नहीं तो तेरे इसी फोन पे पैट्रोल डाल के  आग  लगा  दूंगी।

Author