अक्सर कपल्स अपने हनीमून के लिए समुद्र और उसके बीच घूमने का प्लान बनाते हैं। वैसे पैकेज ढूँढते हैं, जिसमें समुद्र और उसके किनारे स्थित बीच का आनंद उठा सकें, जिसके लिए गोवा को सबसे अधिक प्राथमिकता देते हैं।
भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में भी एक गोवा जैसा खूबसूरत बीच स्थित है। जिसे हम नॉर्थ का गोवा कह सकते हैं। जी हां, यहाँ हम बात कर रहे हैं “चूका बीच” की, जो कि शारदा नहर और शारदा सागर बांध के बीचो-बीच स्थित है। वैसे आपको बता दें, ये जगह एक समुद्र तट की तरह जहां आप रेत पर लेटकर सन बॉथ का मज़ा ले सकते हैं। इस जगह का नाम बहुत ही कम लोग जानते हैं। इसके बावजूद भी यहाँ के होटल्स हमेशा भरे रहते हैं। क्योंकि यहाँ पर भी कपल्स अपने हनीमून के लिए आते रहते हैं। उत्तर प्रदेश का एक प्रसिद्ध टाइगर रिज़र्व है पीलीभीत में और इसी टाइगर रिज़र्व के बीच में स्थित है यह “चूका बीच”। यहाँ आप घने पेड़ पौधे और ट्री हाऊस में रहने का मज़ा ले सकते हैं। यहाँ की प्रकृति लोगों को बेहद आकर्षित करती है। तो चलिए आपको बताते हैं कि “चूका" में क्या है, कब जाना चाहिए ? पहुँचने का मार्ग, साधन और होटल की क्या व्यवस्था है ? जिससे आप एक शानदार वीकेंड प्लान कर सकें अपने पार्टनर के साथ।
इस बीच का निर्माण होता है शारदा नदी के ज़रिए जो कि नेपाल की ओर से आ रही है। इसका पानी बहुत ठंडा होता है। इस बीच की लम्बाई चौड़ाई की बात करें तो लगभग 2.5 कि.मी. तक चौड़ाई और 17 कि.मी. तक इसकी लम्बाई है। साथ ही रेत का लंबा मैदान नदी से जुड़ा हुआ देखने में आपको समुद्र का अहसास कराता है। खास बात यह है कि इसका पानी समुद्र की तरह खारा नहीं बल्कि मीठा है।
चूका बीच में करने और देखने लायक़ चीजें - चूका बीच प्रकृति से घिरी हुई एक खूबसूरत जगह है, जहां की सुंदरता को देखते ही लोग गोवा को भूल जाते हैं। यहाँ आप सफ़ारी का आनंद ले सकते हैं। यहाँ ट्री हाऊस है, ट्री हाऊस में रुकने के लिए आपको पहले से बुकिंग करानी पड़ेगी। यहाँ आप पैडल वाली नाव में बैठकर भी बोटिंग का मज़ा ले सकते हैं। इसके अलावा यहाँ एक कैंटीन भी है, जहां आप थोड़ा बहुत खाना पीना कर सकते हैं।
टाइगर रिज़र्व सफ़ारी जाने के पहले बुकिंग अवश्य करें - यह देश के अन्य टाइगर रिज़र्व की तरह है। पीलीभीत टाइगर रिज़र्व को भी डेवलप किया गया है। यहाँ भी पर्यटक अभ्यारण्य में सफ़ारी का आनंद लेने के लिए आते हैं। क्योंकि सीज़न के समय पर्यटकों की भीड़ बहुत अधिक बढ़ जाती है। आने से पहले आप पीलीभीत टाइगर रिज़र्व की आधिकारिक वेबसाइट -
(https://pilibhit.nic.in/tourist-place/pilibhit-tiger-reserve/) और यू. पी. की (www.upecotourism.in) पर जा कर अपनी सफ़ारी और ट्री हाऊस में रुकने की बुकिंग अवश्य कराएँ। वैसे यहाँ पर ऑफलाइन की भी व्यवस्था है।
घूमने का सबसे अच्छा समय - चूका बीच घूमने का सबसे अच्छा समय जून और नवंबर से मार्च के महिनो के बीच का होता है। वैसे आप छुट्टियों में बच्चों या परिवार के साथ गर्मी के महीनो में घूमने के लिए यहाँ जा सकते हैं।
चूका बीच होटल्स और लॉजिंग के लिए यहाँ रुकें - यहाँ रुकने के लिए टाइगर रिज़र्व के द्वारा ही व्यवस्था की गई है। जिसके कारण रुम की संख्या सीमित है। केवल प्री बुकिंग पर ही आपको यहाँ पर जगह मिल सकती है। परन्तु सुविधाओं की कोई कमी नहीं है। साथ ही चूका बीच पर कुछ वुडन हट्स बनाये गये हैं, जो कि आपको एक अलग अनुभव देंगे। वैसे अधिकतर पर्यटक घूमते
हुए रात को टाइगर रिज़र्व के पास स्थित पूरनपुर नामक गांव में रात बिताते हैं, क्योंकि वहाँ पर होटल की संख्या काफ़ी अधिक है। आप अपने बजट के हिसाब से होटल चुन सकते हैं।
चूका बीच कैसे पहुँचे -
(1) वायु मार्ग से - चूका बीच का पास का हवाई अड्डा लखनऊ और पंतनगर है।
(2) ट्रेन द्वारा - पीलीभीत के लिए ट्रेन बरेली, रामपुर, लखनऊ और दिल्ली जैसे कई शहरों और क़स्बों से जुड़ा हुआ है।
(3 ) सड़क मार्ग से - ट्रेन द्वारा पीलीभीत पहुँचे, फिर ६५ किमी की दूरी तय कर बस या कैब बुक कर जा सकते हैं। निजी वाहन से भी पहुँच सकते हैं।
आस-पास - पीलीभीत 65 कि.मी., पिथौरागढ़ 189 कि.मी., अल्मोड़ा 180 कि.मी., नैनीताल 121 कि.मी., रानीखेत 165 कि.मी. और मुनस्यारी 250 कि.मी. पर हैं।