भावपूर्ण श्रद्धांजलि


शुक्ल परिवार में शोक
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के लालगंज तहसील
अन्तर्गत ग्राम बकुलिहा के सुपरिचित शुक्ल परिवार में दो सदस्यों
के निधन से गहरा शोक हुआ है। एक माह के अंदर ही दोनों
सदस्यों का स्वर्गवास समूचे शुक्ल परिवार के लिए बड़ा झटका है।
शुक्ल परिवार के वरिष्ठतम सदस्य श्री जयशंकर प्रसाद
शुक्ल का पश्चिम बंगाल के हावड़ा में 12 दिसम्बर 2022
को आकस्मिक निधन हो गया। श्री शुक्ल लगभग 84 वर्ष के थे।
आप रायबरेली जिले के कांग्रेस नेता स्व. नर्बदा शंक
र शुक्ल के ज्येष्ठ पुत्र थे। आप अपने पीछे भरा-पूरा परिवार
छोड़ गए हैं। आप अपने पुत्रों के साथ पिछले दो वर्षों
से हावड़ा में रहने लगे थे। निधन के पश्चात् आपका
पार्थिव शरीर पैतृक जन्म स्थान बकुलिहा लाया गया
, जहां अंतिम संस्कार की प्रक्रिया सम्पन्न हुई।
शुक्ल परिवार के ही दूसरे सदस्य श्रीमती कमलेश
शुक्ला का निधन 11 जनवरी 2023 को लालगंज में
हो गया। श्रीमती शुक्ला स्व. नर्बदा शंकर शुक्ल की पुत्रवधू
एवं श्री रविशंकर शुक्ल की धर्मपत्नी थीं।
आप भी अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं।
