•जेलर- कल तुम्हें फांसी होगी… बताओ तुम्हारी अंतिम इच्छा क्या है?
•कैदी- मैं तरबूज खाना चाहता हूं।
•जेलर- लेकिन ये तरबूज का मौसम नहीं है।
•कैदी- कोई बात नहीं, मैं इंतजार कर लूंगा।
dapibus leo.
•पिता ने पूछा- बेटा तू फेल कैसे हो गया?
•बेटा- पापा पेपर में प्रश्न ही ऐसे आए थे जो मुझे पता नहीं थे
•पिता- अच्छा तो फिर तुमने उत्तर कैसे लिखे?
•बेटा- मैंने भी उत्तर ऐसे लिखे, जो मास्टर को पता नहीं थे
•चिंटू ने पिंटू से पूछा- शादीशुदा लड़की और शादीशुदा लड़के में क्या अंतर है?
•पिंटू- मंगलसूत्र लटका हो तो लड़की शादीशुदा और
•मुंह लटका हो ते लड़का शादी शुदा…!!
•चिंटू ने कंडक्टर से पूछा- आप कितने
घंटे बस में रहते हो?
•कंडक्टर- जी 24 घंटे।
•चिंटू- वो कैसे?
•कंडक्टर- देखिये, 8 घंटे तो
सिटी बस में रहता हूं और
बाकी के 16 घंटे बीवी के बस
में रहता हूं।
•पत्नी- तुम शराब में बहुत पैसे बरबाद करते हो, अब बंद करो
•पति- और तुम ब्यूटी पार्लर में 5000 का कबाड़ा करके आती हो उसका क्या?
•पत्नी- वो तो मैं तुम्हें सुंदर लगूं इसलिए।
•पति- पगली तो मैं भी तो इसलिए पीता हूं कि तू मुझे सुंदर लगे।