हंसगुल्ले

पी .शुक्ला

•पप्पू ने एक लड़की से कहा – मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं।

 •लड़की – पर मैं तुमसे बड़ी हूं। पूरे एक साल बड़ी हूं।

 •पप्पू – कोई बात नहीं । मैं एक साल बाद शादी कर लूंगा।


•सोनू – पापा, तुम्हारे लिए मेरी क्या कीमत है ? 

•पापा – बेटा तू तो करोड़ों का है… 

•सोनू – तो उसी करोड़ों मे से 25000 रुपये देना, गोवा घूमने जाना है !!!

फिर पापा ने सोनू पर चप्पलों की बरसात कर दी और खूब धोया।


 

 


  • •बेटा – मुझे शादी नहीं करनी ! मुझे सभी औरतों से डर लगता है !

•पिता – कर ले बेटा ! फिर एक ही औरत से डर लगेगा, बाकी सब अच्छी लगेंगी।


•कोयल ने कौवे से पूछा – तुमने अभी तक शादी क्यों नहीं की ?

•कौवा बोला – बिना शादी के ही जिंदगी में इतनी कांव-कांव है, 

शादी कर लूंगा तो पता नहीं


•संता – डॉक्टर साहब मुझे क्या बीमारी है ?

 •डॉक्टर – लड़कियों का पीछा करना छोड़ दो।

 •संता – उससे क्या होगा ? 

•डॉक्टर – अगर लड़कियों का पीछा करना नहीं छोड़ोगे, तो जल्दी ही मर जाओगे। 

•संता – लड़कियों का पीछा करने से कोई कैसे मर सकता है ? 

•डॉक्टर – क्योंकि उनमें से एक लड़की मेरी भी है।

•पिता – बेटा आज तक तूने कोई ऐसा काम किया है, जिससे मेरा सर ऊंचा हो ?

•बेटा – जी हां पापा एक बार आपके सर के नीचे तकिया रखा था।

पिता जवाब सुन कर अब तक है

 


एक बार संता ने अपने बेटे की शादी की। बहू विदाई के बाद घर आ गई तब संता की पत्नी (सास) ने कहा –

बेटी आज से मुझे मां और अपने ससुर को पापा कहना।

शाम को संता का बेटा (पति) के आने पर पत्नी बोली,

मां भैया आ गए।

 

अगर रात में मच्छर काटे तो क्या करना चाहिए? 

•छात्र – चुपचाप खुजाकर सो जाना चाहिए, क्योंकि आप कोई रजनीकांत तो हो नहीं कि मच्छर से सॉरी बुलवा लेंगे।